आज ही आवेदन करे ड्रॉ तिथि 3 July 2024

अन्य महत्वपूर्ण शर्तें
  • 1. आवंटी को लीज डीड पंजीयन का खर्च स्वयं वहन करना होगा तथा उसके पश्चात् ही भवन का भौतिक कब्जा सुपुर्द किया जायेगा।
  • 2. किसी भी प्रकार का कर या शुल्क अगर केन्द्र या राज्य सरकार को देय है तो इसकी समस्त उत्तदायित्व आवंटी का होगा। किसी भी प्रकार के कानूनी विवाद की दशा में न्यायिक क्षेत्राधिकार भिवाड़ी होगा।

पात्रता और शर्ते

1. योजना

i. अफोर्डेबल योजना निजी विकासकर्ता SWARNDHARA HOUSING LLP के राजस्थान राज्य सरकार के साथ अनुबंध के तहत फ्लैट्स भिवाड़ी (दिल्ली, एन.सी.आर.) में बनाए जा रहे हैं इस योजना में. 2 BHK फ्लैट हेतु आवेदनपत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।

(ii) फ्लैद्स का विवरण
फ्लैट का प्रकार क्षेत्रफल स्क्वेयर फीट में नेट मूल्य
2 BHK 550 वर्ग फुट 15,30,000/-

2. पात्रता

(i) आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए ।

(ii) आवेदक को वयस्क होना चाहिए अर्थात आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि को आवेदक की आयु 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए।

(iii) आवेदक का किसी भी बैंक में खाता होना अनिवार्य है, एवं आवेदन पत्र में उसका विवरण अवश्य भरें | यह माना जाता है कि बैंक ने ऐसे खातों के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के *KYC* मानकों का पालन किया है। सफल आवेदक का पंजीकरण शुल्क वापिस नहीं किया जायेगा |

(iv) परिवार से अभिप्राय पति / पत्नी और आश्रित संबंधियों से है।

(v) पात्रता की शर्ते पूरा करने पर पति / पत्नी दोनों अलग-अलग इस शर्त पर फ्लैट के लिए आवेदन कर सकते हैं कि दोनों के सफल होने पर केवल एक को ही फ्लैट आवंटित किया जाएगा।

3. आवेदन कैसे करें -

i. इस योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन हमारी वेबसाइट www.anandagreen.com पर जा कर कर सकते है या आवेदन पत्र हमारे चुनिंदा विक्रय केन्द्र पर उपलब्ध है | आवेदन पत्र हमारे विक्रय प्रतिनिधि से या विक्रय केन्द्र से रू 50/- राशि देकर प्राप्त किये जा सकते है।

ii. आवंटन ड्रॉ के माध्यम से किया जायेगा।

iii. ड्रॉ में सफल आवंटन के पश्चात्‌ आवंटन रद्द नहीं किया जावेगा | आवंटन रद्द कराने पर पंजीकरण राशि / जमा राशि जब्त हो जावेगी ।

iv. ड्रॉ में सफल आवंटन के पश्चात आवंटी को ड्रॉ की तिथी पर भवन की 10% राशि का डिमांड ड्राफ्ट जो “SWARNDHARA HOUSING LLP” के नाम पर देय होगी, जमा करवानी होगी, अन्यथा उनका आवंटन निरस्त कर फ्लैट किसी अन्य हितग्राही को आवंटित कर दिया जाएगा।

v. किसी भी सशर्त आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा | अपूर्ण आवेदन पत्रों को आवेदक को बिना कोई कारण बताए सीधे ही अस्वीकार करदिया जाएगा |

vi. ड्रॉ की तिथी से 60 दिनों के अंदर भवन क्रेता अनुबंध पत्र (ATS) रजिस्टर्ड कराना अनिवार्य होगा।

vii. भवन की कीमत के अतिरिक्त 1% GST शुल्क देय होगा |

आंवटन की प्रकिया

i. आवंटन ड्रा के माध्यम से ऑनलाइन निकला जायेगा।

ii. पात्र आवेदकों को उपलब्ध प्लॉट्स के आधार पर ड्रा के माध्यम से आवंटन किया जायेगा।

5. आंवटन का परिणाम

i. सफल आवेदकों की सूची कार्यालयों के मुख्य सुचना पटल पर देखी जा सकती है।

ii. ड्रॉ का परिणाम वेबसाइट www.anandagreen.com पर देखा जा सकता है |

iii. सफल आंवटियों को आंवटन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे तथा ड्रॉ का परिणाम देखने की पूर्ण जिम्मेदारी आवेदक की होगी |

iv. सफल आवंटियों के आवंटन की सूचना उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नम्बर पर मेसेज द्वारा भी दी जाएगी | अतः अपना मोबाइल नम्बर स्पष्ट रूप से अंकित करें।

v. अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें